देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, एक हैं सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है। आपको बता दें बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 128 सीटों पर आगे चल रही है। इसका मतलब बीजेपी 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
मुंबईः जैसे-जैसे समय बीतना शुरू हुआ, महायुति रुझानों में एक तरफा जीत हासिल करने लगी। महायुति को 200 से अधिक सीट मिलती नजर आ रही है। वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बीजेपी के मुकाबले आधी सीट भी नहीं मिल रही है। एमवीए मात्र 55 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। महाराष्ट्र में जीत मिलती देख देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया आई है।
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, एक हैं सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है। आपको बता दें बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 128 सीटों पर आगे चल रही है। इसका मतलब बीजेपी 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आपको बता दें महाराष्ट्र में सीएम की रेस में फडणवीस सबसे आगे हैं। देखना चिलचस्प होगा कि देवेंद्र फडणवीस के सर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का ताज सजता है या नहीं।
एक है तो ‘सेफ’ है !
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #Maharashtra #महाराष्ट्र— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
महाराष्ट्र में रुझानों के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई में बैठक करने जा रही है। इसीके साथ 26 नवंबर को शपथ ग्रहण का भी कार्यक्रम है। वहीं 25 तारीख को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। 26 तारीख को सरकार बनेगी। यानी 26 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी।
ये भी पढेंः-जेल से छूटे हेमंत ने सिर्फ 100 दिन में ऐसे पलटी झारखंड की बाजी, फेल हुए शिवराज-हिमंत!
बीजेपी के इस दांव से राहुल बाबा चारों खाने चित्त, जलवा हो जाएगा खत्म!