उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर देखने को मिल रहा है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी कर ली है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा पर हुए चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। बीजेपी 6 सीटों पर आगे है जबकि समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर देखने को मिल रहा है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी कर ली है।
बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान से 8 गुना ज्यादा वोट मिला है। यदि बीजेपी यहां से जीत जाती है तो फिर 31 सालों बाद वापसी करेगी। कुंदरकी में 6 राउंड तक की काउंटिंग हो चुकी है। सपा के हाजी रिजवान को सिर्फ 4827 वोट ही मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को 30988 वोट मिले हैं। इधर फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल ने दो हजार की बढ़त बना ली है।
कुंदरकी से बीजेपी उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने दावा किया है कि वो 50 हजार वोट से ज्यादा से जीतेंगे। उनका कहना है कि जिले में कुल 36 बूथ हैं, इसमें में से मैं 6 बूथ पर भी नहीं हारूंगा। समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान के गांव में 2 बूथ हैं, उसमें भी एक बूथ पर मैं जीत रहा हूं।
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब। सारा मजमा तो भाजपा के लोग लूट कर ले गए। बीजेपी ने वोट ही नहीं पड़ने दिया तो फिर क्या तैयार रहे हम? बीजेपी सरकार में माइनॉरिटी सेफ नहीं है। चुनाव फिर से कराया जाए। यूपी पुलिस पर हमें कोई भरोसा नहीं है।
सारा मजमा लूट ले गए बीजेपी वाले! रिजल्ट में पीछे होते ही रोने लगे सपा के हाजी रिजवान
मुस्लिमों के इलाके में लहरा रहा भगवा! कुंदरकी में बीजेपी के सामने हांफ रही सपा
फूलपुर ऐसे ही योगी को नहीं दे देंगे अखिलेश! प्रतिष्ठा की तगड़ी लड़ाई जारी