प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी ने बढ़त बनाई थी लेकिन बाद में सपा प्रत्याशी आगे हो गए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में भाजपा 5 और समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी उपचुनाव सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है। दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। सीएम योगी अखिलेश से फूलपुर सीट छीनना चाहते हैं। हालांकि यहां पर उठापटक जारी है।
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी ने बढ़त बनाई थी लेकिन बाद में सपा प्रत्याशी आगे हो गए। सिद्दीकी अभी 534 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के दीपक पटेल को 2137 वोट मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी को 2489 वोट मिले हैं। वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी 51 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मुझे आज सबकी दुआओं का इनाम मिलेगा।
गाजियाबाद
मीरापुर
कटेहरी
फूलपुर
कुंदरकी
करहल
मझवां
सीसामऊ
सारा मजमा लूट ले गए बीजेपी वाले! रिजल्ट में पीछे होते ही रोने लगे सपा के हाजी रिजवान
अखिलेश को योगी ने लपेट में ले लिया! करहल सीट पर हो गया खेला, भाजपा निकल गई आगे
यूपी उपचुनाव में योगी बाबा का जलवा! 6 सीटों पर भाजपा आगे, धीमी रफ़्तार से चल रही साइकिल