महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा गुट भारी पड़ा है। आइए जानते हैं महाराष्ट्र की उन वीआईपी सीटों के बारे में जिन पर है कड़ी टक्कर
मुंबईः महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हैं। 20 नवंबर को दोनों राज्यों में आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए। शनिवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शाम तक सभी सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी। साथ ही, महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा गुट भारी पड़ा है। आइए जानते हैं महाराष्ट्र की उन वीआईपी सीटों के बारे में जिन पर है कड़ी टक्कर-
वर्ली
मिलिंद मुरली देवड़ा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
आदित्य ठाकरे-शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
संदीप देशपांडे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)
बारामती
अजीत पवार- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट)
युगेंद्र पवार- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट)
नागपुर (दक्षिण पश्चिम)
देवेन्द्र फड़नवीस- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
कोपरी- पचपखड़ी
एकनाथ शिंदे-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
माहिम
अमित ठाकरे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
सदा सर्वंकर-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
महेश सावंत-शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
साकोली
नाना पटोले- कांग्रेस
अविनाश ब्राह्मणकर- बीजेपी
इस्लामपुर
जयंती पाटिल- एनसीपी (शरद पवार गुट)
निशिकांत पाटिल- एनसीपी (अजित पवार गुट)
कामठी
सुरेश यादवराव भोईर- कांग्रेस
चन्द्रशेखर बावनकुले- भाजपा
येवला
छगन भुजबल- एनसीपी (अजित पवार गुट)
माणिकराव शिंदे- एनसीपी (शरद पवार गुट)
कराड (दक्षिण)
पृथ्वीराज चव्हाण- कांग्रेस
अतुल भोसले- बीजेपी
मानखुर्द-शिवाजीनगर
अबू आज़मी- समाजवादी पार्टी
नवाब मलिक- एनसीपी (अजित पवार गुट)
दिंदाशो
सुनील प्रभु-शिवसेना (उदय ठाकरे गुट)
संजय निरुपम-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
कांकावली
नितेश राणे- बीजेपी
संदेश भास्कर पारकर-शिवसेना (उदय ठाकरे) गुट)
मंबूदेवी
शाइना एनसी-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
अमीन पटेल- कांग्रेस
बांद्रा पूर्व
जीशान सिद्दीकी- एनसीपी (अजित पवार गुट)
वरुण सरदेसाई-शिवसेना (उदय ठाकरे गुट)
कर्जत जामखेड
रोहित पवार- एनसीपी (शरद पवार गुट)
राम शिंदे- बीजेपी
ब्रह्मपुरी
विजय वडेट्टीवार- कांग्रेस
कृष्ण लाल सहारे- बीजेपी
संगमनेर
बालासाहेब थोराट- कांग्रेस
अमोल खटाल-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
मुंब्रा कलवा
जीतेंद्र अव्हाड- एनसीपी (शरद पवार गुट)
नजीब मुल्ला- एनसीपी (अजित पवार गुट)
ये भी पढ़ेंः- 15 मिनट और फिर तय हो जाएगा NDA या INDIA किसपर कौन भारी? आज होगा फैसला
महाराष्ट्र में ये नेता तय करेगा किसकी सरकार, अभी से ही डाले जा रहे डोरे