पुराने स्मार्टफोन को कबाड़ में न दें, निकाल लें बेशकीमती चीज, हो जाएंगे मालामाल

अब पुराने फोन को कबाड़ में देने की कोई जरुरत नहीं है। पुराने स्मार्टफोन से कमाए पैसे। फोन में सोने जैसी कई कीमती चीजें का इस्तेमाल किया जाता हैं।

Advertisement
पुराने स्मार्टफोन को कबाड़ में न दें, निकाल लें बेशकीमती चीज, हो जाएंगे मालामाल

Manisha Shukla

  • November 22, 2024 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली : लोग स्मार्टफोन के इतने दीवाने हैं कि नया फोन खरीदने के बाद कुछ ही समय में वे अपने पुराने फोन से ऊब जाते हैं। आज हर उम्र के लोग फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, कुछ लोगों को इसकी जरूरत होती है और कुछ लोग फोन के इतने आदी हो चुके हैं कि वे एक पल के लिए भी इससे दूर नहीं रह सकते। बेशक आप सालों से फोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे लेकिन शायद आप इस बात से अनजान हैं कि फोन में सोने जैसी कई कीमती चीजें का इस्तेमाल किया जाता हैं।

शोक लगा न, लेकिन यह सच है। कुछ साल पहले एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि हर आईफोन में चांदी, सोना, प्लेटिनम और कांस्य होता है। फोन में मौजूद ये कीमती चीजें समय के साथ और भी कीमती हो जाएंगी।

कितने मात्रा में धातु होते हैं

आईफोन में करीब 0.34 ग्राम चांदी, 0.034 ग्राम सोना, 15 ग्राम तांबा, 0.015 ग्राम प्लेटिनम और 25 ग्राम एल्युमिनियम होता है। फोन बनाने में प्लास्टिक के अलावा कांच और कई अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या धातुओं को निकाल सकते हैं

आप जिस फोन को पुराना समझकर घर के किसी कोने में फेंक देते हैं, वह बहुत काम की चीज होती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फोन में मौजूद कीमती सामान में से मुश्किल से 10 फीसदी ही बाहर निकल पाते हैं। इसके अलावा 10 लाख फोन से करीब 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी, 16 टन तांबा और 15 किलो प्लैटिनम निकाला जा सकता है।

सोना कहां निकाल सकते हैं

पुराने फोन से सोना निकालना आसान नहीं है, यह प्रक्रिया काफी जटिल है। फोन में सोने की मात्रा बहुत कम होती है, ऐसे में ज्यादा मात्रा में सोना निकालने के लिए बहुत सारे स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। यह आसान नहीं है क्योंकि फोन से सोना निकालने का काम आप घर पर नहीं कर सकते, यह काम कोई प्रोफेशनल ही कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: सुकमा में 10 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने मनाया जश्न, Video वायरल

मणिपुर में हिंसा से हालात बदतर, लड़कियों ने उठाए हथियार

लैला-मजनू पौधे पर LOVE BIRDS फिदा, खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

 

Advertisement