बालासाहेब की तरह अब राज ठाकरे बनेंगे किंग मेकर! MNS को मिल सकती हैं इतनी सीटें

एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी है. एग्जिट पोल्स का यह भी कहना है कि किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलेगा. जिस भी अलायंस के सरकार में आने की संभावना होगी, उसे निर्दलीय और छोटी पार्टियों का सहारा लेना पड़ेगा.

Advertisement
बालासाहेब की तरह अब राज ठाकरे बनेंगे किंग मेकर! MNS को मिल सकती हैं इतनी सीटें

Vaibhav Mishra

  • November 22, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. इस दौरान शाम 4 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र की जनता ने किस पार्टी या गठबंधन के हक में अपना फैसला सुनाया है. इस बीच नतीजों से पहले राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है.

निर्दलीय और छोटी पार्टियों की सक्रिया बढ़ी

एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी है. बता दें कि 20 नवंबर को वोटिंग के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आए थे. जिसमें कई पोल्स ने दावा किया कि महायुति की सरकार बन सकती है और कई ने महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने की बात कही है. वहीं, कई एग्जिट पोल्स का यह भी कहना है कि किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलेगा. जिस भी अलायंस के सरकार में आने की संभावना होगी, उसे निर्दलीय और छोटी पार्टियों का सहारा लेना पड़ेगा.

राज ठाकरे की पार्टी बन सकती है किंग मेकर!

छोटी पार्टियों की बात करें तो एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को 4 सीटें मिल सकती हैं. ऐसे में अगर किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं मिला तो मनसे किंग मेकर की भूमिका में आ जाएगी. फिर चाहे वो महायुति हो या फिर महा विकास अघाड़ी, जिसे भी सरकार में आने होगा उसे मनसे का समर्थन लेना पड़ेगा. हालांकि राज ठाकरे चुनाव पूर्व ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका समर्थन भाजपा को रहेगा.

यह भी पढ़ें-

नतीजे आए नहीं महायुति में शुरू हो गई ‘कुर्सी’ की लड़ाई! इस नेता ने साफ कहा- CM तो मैं ही बनूंगा

Advertisement