टी20 वर्ल्ड कप से बहार हुआ भारत, कप्तान ने जताया दुःख, वजह बना पाकिस्तान

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद टीम के कप्तान र्गाराव टोंपाकी काफी निराश नजर आए. भारत इस वर्ल्ड कप से बहार हो गया है

Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप से बहार हुआ भारत, कप्तान ने जताया दुःख, वजह बना पाकिस्तान

Sharma Harsh

  • November 22, 2024 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नइ दिल्ली :  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी बात मनवाने में लगे हुए है. इसके चलते  ब्लाइंड इंडियन टीम को खामियाजा भोगातना पड़ रहा है. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद टीम के कप्तान र्गाराव टोंपाकी काफी निराश नजर आए. भारत इस वर्ल्ड कप से बहार हो गया है. कप्तान टोंपाकी के लिए ये इवेंट बहुत खास हो सकता था.

भारतीय टीम का पाकिस्तान में दौरा न करने का सबस बड़ा कारण है सुरक्षा. दूसरी तरफ पाकिस्तान भी मेजबानी किसी हालत में छोड़ना नहीं चाहता. सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से सख्त मना कर दिया था, जिसके चलते ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिली. 22 नवंबर से शुरू हो रहे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 20 नवंबर को पाकिस्तान पहुँचना था, लेकिन भारत की टीम नहीं रवाना हुई

टोंपाकी ने भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा, ‘हम अपने पुरे जूनून के साथ मेहनत करते है. भारतीय टीम के लिए खेलने से हम काफी गर्व महसूस होता है. हमें पता है कि वर्ल्ड कप हाली ही में ही शुरू होगा, इसके लिए हम तैयारी जारी रखेंगे. हमारा टीम में काफी शानदार प्लेयर थे. अब हम अगले टूर्नामेंट की तैयारी करना शुरू कर देंगे’.

 

Advertisement