छत्तीसगढ़: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सली को मार गिराया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

Shikha Pandey

  • November 22, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बता दें इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं. वहीं मौके से एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं. भेज्जी इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है.

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में घुस आए हैं. जवान नक्सलियों की तलाश में जुटे थे. इसी दौरान भेज्जी में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. वहीं मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए. वहीं मौके से तीन ऑटोमेटिक गन सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.

जंगलों से घिरा है इलाका

अधिकारी ने बताया कि इलाके में नक्सलियों और डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है. आपको बता दें जिस इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, वह जंगल से घिरा हुआ है. चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ है. ये मुठभेड़ दंतेपुरम, कोराजुगुड़ा नगरम और भंडारपदर गांवों के पास के जंगलों में हुई.

चार दिन पहले कांकेर में 5 नक्सली ढेर

बता दें पांच दिन पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस को नक्सलियों के पास से एक इंसास, एक SLR और 12 बोर की एक राइफल सहित भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी हुई थी. रविवार को ही जवानों ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने सड़क किनारे पड़े 4 किलो के आईडी टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया था.

ये भी पढ़े: Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण

Advertisement