हवस की भूखी टीचर, छात्र को पहले पिलाई शराब, फिर ताबड़तोड़ बनाया संबंध, अब खानी होगी…

फॉक्स 5 न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के मोंटगोमरी काउंटी का है. बता दें पिछले साल अक्टूबर में 32 वर्षीय पूर्व महिला टीचर मेलिसा मैरी कर्टिस पर अपने एक नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा था. छात्र ने खुद सामने आकर टीचर के खिलाफ आरोप लगाए.

Advertisement
हवस की भूखी टीचर, छात्र को पहले पिलाई शराब, फिर ताबड़तोड़ बनाया संबंध, अब खानी होगी…

Shikha Pandey

  • November 22, 2024 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड की एक पूर्व शिक्षिका को 30 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है. बता दें शिक्षिका पर अपने नाबालिग छात्र के साथ कई बार यौन संबंध बनाने का आरोप था. बता दें छात्र अभी नाबालिग है. छात्र ने बताया कि उसकी शिक्षिका ने उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाए थे. फॉक्स 5 डीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय मेलिसा कर्टिस को तीन दशक तक सजा भुगतना होगी.

 

ताबड़तोड़ बनाया संबंध

फॉक्स 5 न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के मोंटगोमरी काउंटी का है. बता दें पिछले साल अक्टूबर में 32 वर्षीय पूर्व महिला टीचर मेलिसा मैरी कर्टिस पर अपने एक नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा था. छात्र ने खुद सामने आकर टीचर के खिलाफ आरोप लगाए. मैरीलैंड पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच शुरू होने के कुछ ही दिन बाद मेलिसा कर्टिस ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

अलग-अलग जगहों पर 20 बार सेक्स

पुलिस को मामले की जांच के दौरान पता चला कि मेलिसा कर्टिस लगभग दो साल तक टीचर थी. वहीं वह आफ्टर-स्कूल नाम से कोचिंग क्लास भी चलाती थी. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि कर्टिस ने जनवरी से मई 2015 के बीच पीड़ित के साथ कई बार सेक्स किया था. उस समय टीचर की उम्र मात्र 22 साल थी. वही छात्र की उम्र 14 साल थी. टीचर ने सेक्स करने के लिए छात्र को शराब और मारिजुआना दिया था. पुलिस को जांच में पता लगा कि टीचर ने पीड़ित के साथ 20 से ज्यादा बार सेक्स किया था. कभी अपनी कार में तो कभी अलग-अलग जगहों पर इसके अलावा जब टीचर अपने सभी छात्रों को कही टूर पर ले जाती थी, तब वह पीड़ित छात्र को अकेले में ले जाती थी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी.

ये भी पढ़े:  Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय

Advertisement