बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पोल खोल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया कॉल, प्रवक्ता को मिली धमकी

21 नवंबर को सुबह 5 से 7 बजे के बीच रूस ने यूक्रेन के शहर डीनिप्रो पर ICBM मिसाइलों से हमला कर दिया. रूसी प्रवक्ता इस घटना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं, तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में उन्हें क्रेमलिन से फोन आया. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने क्रेमलिन से फोन आने के बाद आईसीबीएम मिसाइल हमले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Advertisement
बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पोल खोल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया कॉल, प्रवक्ता को मिली धमकी

Zohaib Naseem

  • November 21, 2024 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली: 21 नवंबर को सुबह 5 से 7 बजे के बीच रूस ने यूक्रेन के शहर डीनिप्रो पर ICBM मिसाइलों से हमला कर दिया. रूसी प्रवक्ता इस घटना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं, तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में उन्हें क्रेमलिन से फोन आया. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने क्रेमलिन से फोन आने के बाद आईसीबीएम मिसाइल हमले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

 

पोल तब खुल गई

 

शायद क्रेमलिन की ओर से उन्हें इस मुद्दे पर बोलने से रोका गया था. लेकिन उनकी पोल तब खुल गई जब उन्हें पता चला कि उनका माइक ऑन रह गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूसी प्रवक्ता को फोन करने वाले ने निर्देश दिया कि वह यूक्रेनी शहर डीनिप्रो में “युज़माश” एयरोस्पेस निर्माता से जुड़े मिसाइल हमले पर टिप्पणी न करें। उन्होंने कहा, “हम युज़माश बैलिस्टिक मिसाइल हमले पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, जिसके बारे में पश्चिमी देशों ने बात करना शुरू कर दिया है।

 

 

लोग घायल हुए

 

यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित मीडिया आउटलेट समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि रूस ने अपनी आरएस-26 रूबेज़ मिसाइल को यूक्रेनी क्षेत्र के अंदर 5,800 किलोमीटर की दूरी पर दागा। हालाँकि, मिसाइल किसी भी परमाणु हथियार से लैस नहीं थी। सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) के अनुसार, आरएस-26 का पहली बार 2012 में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था और अनुमान है कि यह 36 टन वजन के साथ 12 मीटर लंबा होगा। इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं, इस बारे में फिलहाल कोई पुष्ट आंकड़ा नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: लॉरेंस से भी ज्यादा खतरनाक है ये महिला, 14 दोस्तों को उतारा मौत के घाट, कांप उठेगी रुह!

Advertisement