पिछले कई सालों के चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में ज्यादा वोटिंग हुई है। इसे देखते हुए बीजेपी उत्साह में है। खुद डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि वोटिंग बढ़ने से उन्हें फायदा होगा।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे लेकिन राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा की अगुआई वाली महायुति को बहुमत आने की संभावना जताई गई है। इन सबके बीच भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र पडणवीस वोटिंग के बाद अचानक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे। मोहन भागवत और फडणवीस के बीच की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल पिछले कई सालों के चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में ज्यादा वोटिंग हुई है। इसे देखते हुए बीजेपी उत्साह में है। खुद डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि वोटिंग बढ़ने से उन्हें फायदा होगा। जनता ने महायुति को अपना आशीर्वाद दे दिया है। मालूम हो कि इस बार महाराष्ट्र में 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक वेंद्र फडणवीस बुधवार शाम आरएसएस मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से 20 मिनट तक बात की। बैठक में संघ के भैयाजी जोशी भी थे। हालांकि बीजेपी के कसी नेता ने इस मीटिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है।
बताया जा रहा है कि आरएसएस ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर ग्रीन सिग्नल दे दिया है। माना जा रहा है कि अगर राज्य में महायुति की सरकार बनती है तो फिर सीएम फडणवीस ही बनेंगे। सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं। एग्जिट पोल्स के बाद फडणवीस और मोहन भागवत की मुलाकात के बाद इस चर्चा को और मजबूती मिली है। फडणवीस के नाम आगे होने की और भी कई वजहें हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी अपना समर्थन देवेंद्र फडणवीस को दे चुके हैं। शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि इस बार वो सीएम नहीं बनेंगे।
तलाकशुदा हूं करने दो सेक्स! विधवा से 7 महीने तक बलात्कार करता रहा संचालक, कई महिलाओं से बनाया संबंध