झारखंड चुनाव: दूसरे चरण की 38 सीटों पर 67.81% वोटिंग, सारठ में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. झारखंड में दूसरे चरण 67.81% वोटिंग हुई है. इस दौरान सारठ में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
झारखंड चुनाव: दूसरे चरण की 38 सीटों पर 67.81% वोटिंग, सारठ में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान

Vaibhav Mishra

  • November 21, 2024 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. इस दौरान 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. इस बीच चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. झारखंड में दूसरे चरण 67.81% वोटिंग हुई है. इस दौरान सारठ में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम बोकारो में 50.52 फीसदी वोटिंग हुई है.

दूसरे चरण के चुनावी आंकड़े….

झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग में 12 जिलों की 38 सीटों पर 1.23 करोड़ वोटर्स ने वोट डाले हैं. दूसरे चरण की 38 सीटों में संथाल की 18, उत्तरी छोटानागपुर की 18 सीटें और रांची की दो सीटें शामिल है. दूसरे चरण में 528 कैंडिटेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें 55 महिला उम्मीदवार हैं. सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और नेता विपक्ष अमर बाउरी की किस्मत का फैसला होगा.

झारखंड चुनाव परिणाम 2019

जेएमएम- 30 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
राजद- 1 सीट
बीजेपी- 25 सीट
आजसू- 2 सीट
झाविमो (प्र)- 3 सीट

Advertisement