दुनिया की एक अनोखी नदी है जो 10 देशों से होकर बहती है

डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, नील अफ्रीका में बहने वाली सबसे लंबी नदी है.

. नील नदी की कुल लंबाई 6695 किलोमीटर है.

.विश्व के अधिकांश वैज्ञानिक नील को विश्व की सबसे लम्बी नदी मानते हैं.

.नील नदी अफ्रीका के दस देशों से होकर दक्षिण से उत्तर की तरफ बहती है.

.दुनिया की सबसे लंबी नदियों में अमूर नदी दसवें स्थान पर है. इसकी लंबाई 4444 किलोमीटर है

.अमूर नदी मंगोलिया से निकलती है और चीन और रूस से होती हुई टाटरी जल डमरूमध्य में गिरती है.

यह जर्मनी में बहने वाली सबसे लंबी नदी है. हालांकि, यह दुनिया की 10 सबसे लंबी नदियों की सूची में नहीं है.

राइन जर्मनी के अलावा स्विट्जरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड सहित कई देशों से होकर बहती है.