साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही एग्जिट पोल है जिसमें बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित अपनी भविष्यवाणी से सरकार बनने का दावा करते रहते हैं. अब चाहे वो इस साल के लोकसभा चुनाव हो, हरियाणा या फिर अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव सारे एग्जिट पोल धरे के धरे रह गए।
नई दिल्ली : साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही एग्जिट पोल है जिसमें बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित अपनी अनुमान से सरकार बनने का दावा करते रहते हैं. अब चाहे वो इस साल के लोकसभा चुनाव हो, हरियाणा का विधानसभा चुनाव या फिर अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव सारे एग्जिट पोल धरे के धरे रह गए। अब सवाल यह है कि क्या एग्जिट पोल्स राजनीतिक दलों की मिलीभगत से गलत करवाया जाते हैं ? ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1. हरियाणा सहित कई विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल्स के सर्वे गलत साबित हुए, आपकी राय
A.लोग सही बात नहीं बताते 44.00 %
B.कम सैंपलिंग में उलट फेर संभव 52 .00 %
C. कह नहीं सकते 04.00 %
2. क्या एग्जिट पोल्स पर लोगों का भरोसा उठ गया है, आपकी राय
A. हां 74.00 %
B. नहीं 26.00 %
C. कह नहीं सकते 00.00 %
3. क्या सचमुच सर्वे एजेंसी लोगों के पास जाकर सवाल पूछती है या खानापूर्ति करती है?
A. पूछती है 38.00 %
B. ग्राउंड पर जाते ही नहीं 61.00 %
C. कह नहीं सकते 01.00 %
4.क्या सर्वे एजेंसियों की भी राजनीतिक दलों से सांठगांठ होती है, आपकी राय?
A. हां 68.00 %
B. नहीं 29.00 %
C. कह नहीं सकते 03.00 %
यह भी पढ़ें :-
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया