मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी युद्ध के बीच यह मिसाइल हमला कोई मामूली हमला नहीं है. इस हमले के बाद अब परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ गई है.
नई दिल्ली: रूसी सेना यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेनी सेना द्वारा अमेरिकी मिसाइल से हमला करने के बाद रूस भड़का हुआ है. सोशल मीडिया पर तो यहां तक चर्चा की जा रही है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर परमाणु हमला करने के आदेश दे सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी युद्ध के बीच यह मिसाइल हमला कोई मामूली हमला नहीं है. इस हमले के बाद अब परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ गई है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका की दी हुई मिसाइल का इस्तेमाल युद्ध में न करे. लेकिन यूक्रेन ने रूस की चेतावनी को नजर अंदाज कर उसके खिलाफ अमेरिकी मिसाइल से हमला कर दिया है.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर रूस की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी हथियारों से उसपर हमला किया गया तो इसे युद्ध में नाटो का सीधा दखल माना जाएगा. रूस ने यह भी कहा है कि अगर यूक्रेन ने ये मिसाइल दागी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जरूरत पड़ती है तो रूस परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल करेगा.
जल्द भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली दिल्ली यात्रा