महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम जारी है। इस रूम का निर्माण मुंबई से आए आर्ट डायरेक्टर और वास्तुकार पवन पांडे कर रहे है। पवन ने बताया कि CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कंट्रोल रूम को तैयार किया जा रहा है।
नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं, जिनमें उच्चस्तरीय बैठकों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सुरक्षा कार्यों की निगरानी की जाएगी। इन हाईटेक रूम की खास बात यह है कि इन कंट्रोल रूम को बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर्स द्वारा बनाया जा रहा है।
उनका दावा है कि हाईटेक सुविधाओं वाला यह कंट्रोल रूम 7 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। हाईटेक रूम के बारे में जानकारी देते हुए अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कंट्रोल रूम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर VIP मीटिंग की जाएंगी। इसके साथ ही मीडिया ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं। अलग-अलग अधिकारियों के लिए 50 से ज्यादा केबिन बनाए जा रहे हैं, जिसमें सुरक्षा, प्रशासनिक कार्यों के साथ ही डॉक्टर्स, पेयजल संबंधी कार्यों की निगरानी की जाएगी।
हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम जारी है। इस रूम का निर्माण मुंबई से आए आर्ट डायरेक्टर और वास्तुकार पवन पांडे कर रहे है। पवन ने बताया कि CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कंट्रोल रूम को तैयार किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर महाकुंभ से जुड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग शुरू हो सकेगी। महाकुंभ मेले के दौरान चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
हाईटेक कंट्रोल रूम एल शेप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों और उनके स्टाफ के लिए हाईटेक सुविधाएं होंगी। कंट्रोल रूम में प्रवेश के लिए तीन विशेष दरवाजे होंगे।
यह भी पढ़ें;-
आलू देश को कर रहा है मालामाल, अरबों रुपयों की कमाई
बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर