नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर बिस्किट, जूस, चॉकलेट और रेडीमेड फूड तक हर चीज में चीनी मौजूद होती है. साथ ही आपको भोजन में. चीनी का सेवन शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है और ज्यादा चीनी मोटापा, डायबिटिज, हाई बीपी और हार्ट डिजिज जैसी […]
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर बिस्किट, जूस, चॉकलेट और रेडीमेड फूड तक हर चीज में चीनी मौजूद होती है. साथ ही आपको भोजन में. चीनी का सेवन शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है और ज्यादा चीनी मोटापा, डायबिटिज, हाई बीपी और हार्ट डिजिज जैसी गंभीर बीमारियों को निमंत्रण दे सकती है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप 14 दिनों के लिए चीनी खाना बंद कर दें तो क्या होगा?
शुरूआत के 3 दिनों तक चीनी छोड़ना मुश्किल हो सकता है. सिर दर्द, पेट दर्द, थकान जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है, यह एक आम बात है. यह इस बात का संकेत है कि आपका शरीर चीनी के बिना नहीं रहा सकता है. चौथे दिन से आपका शरीर बिल्कुल तरोताजा महसूस करने लगेगा. इससे आप बिल्कुल ऊर्जावान महसूस करेंगे. वहीं आपके शरीर का शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहेगा.
जैसे ही आप चीनी खाना बंद कर देंगे, आपका पाचन बेहतर होने लगेगा. आपको कब्ज, सूजन और पेट संबंधी कई समस्याओं से निजात मिलेगी.
अच्छी नींद आना
चीनी छोड़ने के दूसरे हफ्ते के बाद आपकी मीठा खाने की इच्छा कम हो जाएगी और आपका शरीर बेहतर महसूस करने लगेगा. इसके साथ ही आपकी नींद संबंधी परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी.
वजन घटना
चीनी एक हाई कैलोरी वाला फूड है. ऐसे में चीनी का अधिक सेवन आपको मोटापे का शिकार बना सकता है. बता दें अगर आप चीनी खाना बंद कर देंगे तो इससे आपके शरीर का वजन घटने लगेगा.
ये भी पढ़े: फेफड़ो की ये गंभीर बीमारी खराब कर देगी कान, नाक और गला; इस तरह मिलते हैं लक्षण, समय रहते कराए जांच