विनोद तावड़े के पास से मिला पैसा अडानी का! इस नेता के बयान से महाराष्ट्र में हड़कंप

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, अडानी करोड़ों रुपये में विधायकों को खरीदकर महाराष्ट्र की चुनी हुई सरकार को गिराता है. फिर भाजपा सरकार में आकर महाराष्ट्र में लाखों करोड़ रुपये का धंधा अडानी ग्रुप को देती है.

Advertisement
विनोद तावड़े के पास से मिला पैसा अडानी का! इस नेता के बयान से महाराष्ट्र में हड़कंप

Vaibhav Mishra

  • November 19, 2024 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बड़ा कैश कांड हुआ है. यहां राजधानी मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता के पास से 9 लाख रुपये कैश और कुछ कागजात बरामद किए हैं. अब इस मामले में राजनीतिक तेज हो गई है. विपक्षी दल इसे लेकर भाजपा पर हमलावर हैं.

AAP नेता संजय सिंह ने साधा निशाना…

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, अडानी करोड़ों रुपये में विधायकों को खरीदकर महाराष्ट्र की चुनी हुई सरकार को गिराता है. फिर भाजपा सरकार में आकर महाराष्ट्र में लाखों करोड़ रुपये का धंधा अडानी ग्रुप को देती है.

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा अडानी के काले पैसों से चुनाव लड़ती है. बीजेपी नेता के पास से पकड़ी गईं नोटों की गड्डियां गौतम अडानी की हैं. भाजपा की कोशिश है कि महाराष्ट्र को अडानी राष्ट्र बना दिया जाए.

राज्य में कल विधानसभा चुनाव की वोटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र में कल यानी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इस बीच विनोद तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ केस दर्ज होने से बीजेपी मुश्किल में आ गई है. मतदान से ठीक एक दिन पहले राज्य के विपक्षी गठबंधन- महाविकास अघाड़ी को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा हो गया है. एमवीए के नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें-

शिंदे नहीं बनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री! खुद ही बता दिया कौन बनेगा अगला सीएम

Advertisement