जल्द भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली दिल्ली यात्रा

रूस-यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 में छिड़ने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार भारत आ रहे हैं. इसके पहले वह 6 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली की यात्रा पर आए थे. उस वक्त उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. युद्ध के दौरान वह सिर्फ उत्तरी कोरिया और मंगोलिया की यात्रा पर गये हैं. उनके भारत आने को अलग नजरिये से देखा जा रहा है.

Advertisement
जल्द भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली दिल्ली यात्रा

Vaibhav Mishra

  • November 19, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत के दौरे पर आने वाले हैं. क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि हम जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे की तारीख की घोषणा कर देंगे.

युद्ध शुरू होने के बाद पहली यात्रा

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद राष्ट्रपति पुतिन की यह पहली भारत यात्रा होगी. युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति अब तक सिर्फ उत्तर कोरिया और मंगोलिया के दौेरे पर गए हैं. ऐसे में उनका भारत आना एक बड़ी वैश्विक घटना बताई जा रही है.

क्रेमलिन के प्रेस सचिव का बयान

पिछली बार कब भारत आए थे?

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पिछले भारत दौरे की बात करें तो वह 6 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली की यात्रा पर आए थे. उस वक्त उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. मालूम हो कि इसी साल जुलाई महीने में पीएम मोदी रूस की राजधानी मास्को के दौरे पर गए थे. उनका यह दौरा 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के सिलसिले में हुआ था.

यह भी पढ़ें-

पुतिन-किम जोंग के बीच हुआ ऐसा समझौता… सुनकर कांप उठे जेलेंस्की!

Advertisement