पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 के पार पहुंच गया है। यह सब देखते हुए पाक सरकार ने इन दोनों शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है।
Air Pollution in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में हालत बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गए है। एनसीआर राज्यों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ये सिर्फ भारत का ही हाल नहीं है पड़ोसी मुल्क भी प्रदूषण का रोना रो रहा है। पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 के पार पहुंच गया है। यह सब देखते हुए पाक सरकार ने इन दोनों शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है।
नासा ने जारी की सैटेलाइट इमेज
सर्दियों में गंगा के मैदानी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर जाता है। हर साल दिवाली के बाद उत्तर और मध्य भारत में खेतों में पराली जलाने का चलन शुरू हो जाता है। जिसके कारण दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगता है। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सैटेलाइट इमेज जारी की, जिसमें भारत और पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा काली धुंध की चादर से ढका हुआ दिखाई दिया।
अफगानिस्तान की हवा लगी दिल्लीवालों को
दिल्ली में सर्दियों के समय 75 प्रतिशत हवा उत्तर-पश्चिम से आती है। इन हवाओं के साथ राजस्थान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की धुल मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पहुंच जाती है। थर्मल इनवर्जन के कारण प्रदूषण वायुमंडल की ऊपरी परत पर नहीं फैलता इसी लिहाजे दिल्ली में तेजी से वायु प्रदूषण का प्रकोप बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें :-
खामेनेई की उड़ी रातों की नींद, इजरायल उन्हें बना सकता है निशाना, सर्वे में लोगों ने निकाली भड़ास