लड़कियों को देखकर मचला इस नेता का दिल, फिर दोनों में हुआ कुछ ऐसा… वीडियो वायरल

पथरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लाखन पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. तभी उनकी नजर स्कूल बैग लेकर पैदल जा रही स्कूली छात्राओं पर पड़ी। उन्होंने अपनी कार रोकी और कार में बैठते हुए छात्राओं से पूछने लगे, ''सरकार उन्हें स्कूल जाने के लिए साइकिल देती है. फिर वह क्यों चल रही है? एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वह नौवीं कक्षा में थी तो साइकिल बांटी जाती थी, लेकिन वह कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था. जिसके कारण उसे साइकिल नहीं मिली.

Advertisement
लड़कियों को देखकर मचला इस नेता का दिल, फिर दोनों में हुआ कुछ ऐसा… वीडियो वायरल

Zohaib Naseem

  • November 19, 2024 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लाखन पटेल ने जब छात्राओं को सड़क पर चलते देखा तो उन्होंने अपना काफिला रोक दिया. उन्होंने छात्राओं से साइकिल होने के बावजूद पैदल चलने का कारण पूछा। इस पर लड़कियों ने कहा कि कोरोना के दौरान उन्हें साइकिल बांटी गई थी. जिसके कारण वह नहीं मिल सका. उनकी शिकायत सुनकर मंत्री ने उन्हें साइकिल दिलाने और पक्की सड़क बनवाने का वादा किया. छात्र और मंत्री के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

साइकिल देती है

 

दरअसल, पथरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लाखन पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. तभी उनकी नजर स्कूल बैग लेकर पैदल जा रही स्कूली छात्राओं पर पड़ी। उन्होंने अपनी कार रोकी और कार में बैठते हुए छात्राओं से पूछने लगे, ”सरकार उन्हें स्कूल जाने के लिए साइकिल देती है. फिर वह क्यों चल रही है? एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वह नौवीं कक्षा में थी तो साइकिल बांटी जाती थी, लेकिन वह कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था. जिसके कारण उसे साइकिल नहीं मिली.

 

 

गांव जाना पड़ता

 

पढ़ाई के लिए उन्हें करीब 5 से 6 किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है. इस दौरान छात्रा ने मंत्री से अपने गांव में सड़क न होने की भी शिकायत की. छात्र ने बताया कि गांव को जोड़ने वाली दो किलोमीटर सड़क पक्की नहीं है, जिससे परेशानी होती है. लड़की ने मंत्री पटेल को गांव आने का निमंत्रण भी दिया ताकि वह स्थिति देख सकें.यह सुनकर मंत्री ने छात्र से उन 5 छात्राओं के नाम लिखने को कहा जिन्हें वह साइकिल देंगे. वहीं हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता हैं.

 

ये भी पढ़ें: साधु-संतों ने दिखाई ताकत, मौलाना को लताड़ा, BJP की जीत के लिए लगाई एड़ी-चोटी की जोड़

Advertisement