नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर सिंगापुर का एक एक्सीडेंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फोन चलाते हुए एक महिला सड़क क्रॉस कर रही है। इसी दौरान सड़क पर सामने से आ रही गाड़ी उसे काफी जोर से टक्कर मार देती है। एक्सीडेंट का ये खौफनाक नजारा कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो जाता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिंगापुर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपने फोन में एक महिला इतना खोई हुई नजर आ रही है कि उसे खबर ही नहीं है कि उसने लाल बत्ती को पूरी तरीके से नजरअंदाज कर दिया है। महिला को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो अपनी ही दुनिया में मस्त है। इसी दौरान सड़क पर एक कार सामने से महिला की तरफ आती है, जिससे महिला बुरी तरीके से टकरा जाती है और उसे भयंकर चोट लग जाती है। इस हादसे में महिला सड़क पर गिर जाती है और घायल हो जाती है।
ये पूरा नजारा कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो जाता है, जो इस समय पूरे इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @OnlyBangersEth नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा है कि- क्या पागलपन है दीदी पहले अपने आप को देखो बाद में फिर फोन देखना। इसके अलावा दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरीके से रास्ते पर फोन कौन चलाता है भाई।’
knocked the sonic coins right out of her 😳 pic.twitter.com/KNMmriQbMn
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) November 13, 2024
Also Read…
फिरोज से पहले इस शख्स से था इंदिरा का अफेयर, पति से अलग होते ही इन दो लोगों से बने संबंध
सलमान खान ने मनाई पेरेंट्स की 60वीं और बहन-जीजा की 10वीं शादी की सालगिरह, शेयर की तस्वीरें