नई दिल्ली: नई दिल्ली: महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसा बांटने का आरोप लगा है. विनोद तावड़े पर ये आरोप बहुजन विकास अघाड़ी ने लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी नेता तावड़े ने ठाणे में वोटर्स को पैसा बांटा है. वहीं विनोद तावड़े ने […]
नई दिल्ली: नई दिल्ली: महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसा बांटने का आरोप लगा है. विनोद तावड़े पर ये आरोप बहुजन विकास अघाड़ी ने लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी नेता तावड़े ने ठाणे में वोटर्स को पैसा बांटा है. वहीं विनोद तावड़े ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. इसके साथ ही उन्होंने तावड़े पर 5 करोड़ रुपये कैश बांटने का गंभीर आरोप लगाया है. हंगामे के दैरान पुलिस अधिकारी होटल में पहुंचे. आपको बता दें कि तावड़े होटल के कमरा नंबर 406 मौजूद थे. कमरे से नगद 9 लाख रूपए बरामद किये गये हैं. बता दें इस मामले में तीन एफआईआर हो चुकी है.
https://x.com/AnilYadavmedia1/status/1858789017753465251
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी नेता तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है. वहीं इसपर महाविकास अघाड़ी के नेता और विधायक क्षितिज ठाकुर ने दावे के साथ कहा है कि तावड़े की डायरी से लेन-देन की पुष्टि हो सकती है. क्षितिज ठाकुर के पिता हितेंद्र ठाकुर ने भी दावा किया कि तावड़े ने उन्हें कई बार फोन किया और माफी मांगी है. वहीं, बीजेपी नेता तावड़े ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे है. उन्होंने कहा, मैं कोई पैसा नहीं बांट रहा था. मैं आचार संहिता के नियम को समझाने गया था. चुनाव आयोग चाहे तो जांच करा सकता है. पुलिस चाहे तो सीसीटीवी फुटेज की जांच करा सकती है.
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब मैं मां तुलजाभवानी के दर्शन करने आ रहा था. तब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरा बैग चेक किया. हालांकि अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. लेकिन अब पता चला है कि तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं. कल भी अनिल देशमुख पर जो हमला हुआ, पत्थर कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए थी. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस भ्रष्ट और दहशत फैलाने वाली सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंका जाए.
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ये पांच करोड़ कहां से आये किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कल वोटिंग होने वाली है, उससे पहले बीजेपी चुनाव को किसी भी हाल में जीतना चाहती है. इस काम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
विनोद तावड़े मामले पर ओवेसी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी पैसों का नंगा नाच कर रही है, जनता से ही लूटा गया पैसा अब चुनाव में इस्तेमाल कर रही है.
विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर AIMIM औरंगाबाद पूर्व उम्मीदवार @imtiaz_jaleel साहब ने कहा- ‘महाराष्ट्र में भाजपा पैसों का नंगा नाच कर रही है, जनता से लूटा गया पैसा अब चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है’ pic.twitter.com/y1Sfhwa4IK
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) November 19, 2024