बहुत दर्द हो रहा है मां…14 साल की नाबालिग के पेट में उठा दर्द, हॉस्पिटल में सामने आया चौंकाने वाला सच

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में मुरैना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग को अचानक पेट में दर्द उठा। जब परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जा रहे थे, उसी समय रास्ते में ही नाबालिग किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस मामले में पुलिस का […]

Advertisement
बहुत दर्द हो रहा है मां…14 साल की नाबालिग के पेट में उठा दर्द, हॉस्पिटल में सामने आया चौंकाने वाला सच

Shweta Rajput

  • November 19, 2024 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में मुरैना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग को अचानक पेट में दर्द उठा। जब परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जा रहे थे, उसी समय रास्ते में ही नाबालिग किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची को जन्म दिया

इस घटना के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया है। जब परिजन नाबालिग को जिला अस्पताल ले जाने लगे तो पीड़िता ने रास्ते में ही एक बच्ची को जन्म दे दिया। पुलिस की टीम सूचना मिलते ही आनन-फानन में अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि पीड़िता के अचानक पेट में दर्द उठा। इसके बारे में उसने अपनी मां से शिकायत की। इसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन आनन-फानन में जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास किया, परंतु उन्हें यह कहकर निजी अस्पताल के स्टाफ ने वापस लौटा दिया कि उनके पास भर्ती करने की सुविधा नहीं है। इसके बाद बेटी को परिजन जिला अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन, बच्ची का दर्द पहले से काफी बढ़ गया।

एक्शन में आई पुलिस

इसके बाद बेटी को लेकर परिजन कुछ दूर ही चले थे कि बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी। इसी दर्द को दौरान नाबालिग ने बच्ची को वहीं सड़क पर जन्म दे दिया। इस घटना के बाद परिजनों के मानो पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घटना के बाद परिवार वालों को पता चला कि किशोरी का दर्द कोई मामूली दर्द नहीं, बल्कि प्रसव पीड़ा का दर्द था। इसके बाद मां बेटी को परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस, सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने किशोरी का बयान लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read…

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक सुमेश शौकीन AAP में शामिल, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

दिल्ली के Pollution Clinic में पैर रखने की जगह नहीं, मचा हाहाकार

Advertisement