Advertisement

JEE-Advanced परीक्षा में अवसरों की संख्या में हुई कमी, अटेम्प की संख्या घटकर दो हुई

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है। हाल ही में आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने एक अधिसूचना जारी की थी। इसमें जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई थी

Advertisement
JEE-Advanced
  • November 19, 2024 12:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है। हाल ही में आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने एक अधिसूचना जारी की थी। इसमें जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई थी, लेकिन अब संयुक्त प्रवेश बोर्ड की बैठक के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया है। सोमवार को एक प्रेस रिलीज में, आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड में उपस्थित होने के अवसरों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी।

मायूस हुए छात्र

साल 2023 में 12वीं पास करने वाले छात्र जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। पहले इन छात्रों को मौका दिया जाता था। आईआईटी कानपुर द्वारा यह मौका दिए जाने के बाद हजारों छात्रों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन किया था। एक बार फिर वे आईआईटी में दाखिले की तैयारी में जुट गए थे। संभवतः यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि तीन साल का मौका दिए जाने की स्थिति में अगली बार छात्र इस नियम को हमेशा के लिए लागू करने की मांग करते।

अवसरों की संख्या 3 से घटाकर 2 कर दी

हालांकि, आईआईटी कानपुर ने फिर से जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या 3 से घटाकर 2 कर दी है। हालांकि, इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में छात्र निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस फैसले के बाद हजारों छात्र आईआईटी जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब ये उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

मोहम्मद शमी करेंगे जोरदार Comeback, खुद को परखने में जुटे

Advertisement