Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • शादी समारोह में मौत का तांडव, गुस्साएं मेहमानों ने अंधाधुंध कार चलाकर 8 रिश्तेदारों को गाड़ी से रौंदा

शादी समारोह में मौत का तांडव, गुस्साएं मेहमानों ने अंधाधुंध कार चलाकर 8 रिश्तेदारों को गाड़ी से रौंदा

नई दिल्ली: दौसा के लालसोट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लालसोट के लाडपुरा गांव में रविवार रात एक शादी समारोह में मौत का भयानक तांडव हुआ. शादी में आये मेहमानों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि एक शराबी ने शादी समारोह में अंधाधुंध अपनी कार घुसा दी. और आठ लोगों को कुचल दिया. […]

Advertisement
शादी समारोह में मौत का तांडव, गुस्साएं मेहमानों ने अंधाधुंध कार चलाकर 8 रिश्तेदारों को गाड़ी से रौंदा
  • November 18, 2024 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दौसा के लालसोट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लालसोट के लाडपुरा गांव में रविवार रात एक शादी समारोह में मौत का भयानक तांडव हुआ. शादी में आये मेहमानों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि एक शराबी ने शादी समारोह में अंधाधुंध अपनी कार घुसा दी. और आठ लोगों को कुचल दिया. बता दें हादसे में लाडपुरा निवासी गोलू मीणा की मौत हो गई. वहीं सात घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

गुस्साएं मेहमान ने  कुचल डाला

बता दें पटाखे चलाने की बात को लेकर बारातियों में विवाद शुरू हो गया. पहले कहासुनी हुई. गुस्साएं मेहमान आवेश में आ गए. उन्हीं में से एक ने वहां अंधाधुंध गाड़ी दौड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान जो भी आगे आया उसे कुचल दिया गया. कुछ मिनट पहले जहां जश्न मनाया जा रहा था, वहां मातम फैल गया. चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगी. हर कोई अपनों की तलाश में जुट गया.मौत के इस मंजर के बाद मौके पर मौजूद लोग गमगीन हो गये और रोने लगे.

 

सभी घायलों को जयपुर रेफर

शादी में शामिल होने के लिए विधायक राम विलास मीना भी पहुंचे थे. विधायक राम विलास मीना ने घायलों को अपनी गाड़ी से लालसोट अस्पताल पहुंचाया. घायलों की हालत बेहद नाजुक है. इसलिए देर रात सभी को दौसा और जयपुर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. सोमवार सुबह सूचना मिली कि लाडपुरा निवासी गोलू मीना की मौत हो गई है. वहीं सात घायल जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़े: बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, कल ही आम आदमी पार्टी को दिया था झटका

Advertisement