जब भी बच्चा पैदा होता है, तो लोग उसे हमेशा अपने माता-पिता की शकल और

रंग से जोड़कर देखते हैं की वह किस से ज्यादा मेल खाता है

बच्चे का संबंध माता-पिता से होता ही है, क्योंकि गर्भ में उसका विकास दोनों के डीएनए की मदद से ही होता है

आइए आगे जानते हैं कि एक बच्चे को अपने पिता से कौन सी 5 चीजें मिलती हैं

आंखों का रंग और आकार

बालों की बनावट और हेयर फॉल

स्वभाव, हाइट, डिंपल और फेस क्वालिटी