Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार, भाग रहा था पाकिस्तान!

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार, भाग रहा था पाकिस्तान!

मुंबई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस और पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स और मुंबई क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के फाजिल्का निवासी 22 वर्षीय आकाशदीप करजसिंह गिल को गिरफ्तार किया है. वह हत्यारोपियों को रसद सहायता पहुंचा […]

Advertisement
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार, भाग रहा था पाकिस्तान!
  • November 16, 2024 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस और पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स और मुंबई क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के फाजिल्का निवासी 22 वर्षीय आकाशदीप करजसिंह गिल को गिरफ्तार किया है. वह हत्यारोपियों को रसद सहायता पहुंचा रहा था और पुलिस के राडार पर था इस हत्याकांड में अब तक 24 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ये जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट के जरिए दी है.

लारेंस का गुर्गा आकाश गिल गिरफ्तार

मुंबई पुलिस आकाश गिल का ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे अपने साथ ले गई है. उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान बॉर्डर से हुई है, आशंका है कि वह पाकिस्तान भागने की फिराक में था. सबसे बड़ी गिरफ्तारी शिवकुमार उर्फ शिवा की बहराइच के नानपारा से हुई थी. उसके साथ चार और लोग गिरफ्तार किये गये थे. इस हत्याकांड का मेन शूटर शिवा ही है. उसने छह गोलियां दागी थी जिसमें से 3 बाबा सिद्दीकी को लगी थी और उसने सिद्दीकी को मारने की सुपारी लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से ली थी. अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है.

शुभम और जीशान अख्तर मास्टरमाइंड

बकौल शूटर शिव कुमार निवासी बहराइच अनमोल से उसकी बात शुभम लोनकर ने स्नैपचैट के जरिए कई बार कराई थी. बातचीत के दौरान अनमोल बिश्नोई ने काम के बदले 10 लाख और हर महीने कुछ पैसा देने का आश्वासन दिया था. शिवा पुणे में एक कबाड़ी वाले के यहां काम करता था और उसी के बगल में शुभम लोनकर की दुकान है. लोनकर लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है लिहाजा कनाडा में रहने वाले लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से उसी ने बात कराई. इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता पुणे के शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड जालंधर के मोहम्मद जीशान अख्तर हैं.

बहराइच से पकड़ा गया था शूटर शिवा

शिवा बहराइच में रहने वाले अपने पड़ोसी धर्मराज कश्यप को भी काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था और उसे भी होशियारी से इस कांड में शामिल कर लिया था. इन दोनों को शुभम लोनकर हैंडल कर रहा था जबकि तीसरे शूटर गुरमेल सिंह का हैंडलर जालंधर निवासी जीशान अख्तर था. साजिश में पूरी कोशिश की गई थी हत्यारे एक दूसरे को ठीक से न जानें इसीलिए अलग अलग हैंडलर बनाये गये. हत्याकांड के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो शिवा का लोकेशन बहराइच में मिला. मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ की मदद से शिवा और उसके चार साथियों अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को धर दबोचा. इन चारों आरोपियों ने शिवकुमार को पनाह दी थी और उसे नेपाल भगाने की तैयारी कर रहे थे.

बाबा सिद्दीकी न मिले तो बेटे जीशान को उड़ा देना

बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दो हत्यारोपी मौके पर ही दबोच लिये गये थे जबकि मेन शूटर शिवा कपड़े बदलकर डेढ़ घंटे घटनास्थल पर ही नजारा देखता रहा और बाद में भाग गया. बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस में हुआ करते थे लेकिन बाद के दिनों में एनसीपी में शामिल हो गये थे. उनका विधायक बेटा जीशान सिद्दीकी भी एनसीपी में आ गया और फिलहाल चुनाव लड़ रहा है. हैंडलर की तरफ से फरमान था कि बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे को उड़ा देना.

Read Also-

बाबा सिद्दीकी पर गोली दागने वाले शिव ने जो बताया उसके बाद सलमान खान सो नहीं पाएंगे!

Advertisement