नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ मुश्किलों में फंस गई है। सुपरस्टार धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी 2015 की फिल्म नानुम राउडी धान के 3 सेकंड की क्लिपिंग के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए 10 करोड़ रुपये का कॉपीराइट केस दायर किया है। फिल्म के निर्माता रायन स्टार पर इस मामले में केस दर्ज किया गया.
इस विवाद के बीच, अभिनेत्री नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर जारी कर धनुष पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के दौरान उन्होंने धनुष से अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। नयनतारा ने कहा, हमने एनओसी के लिए आपसे दो साल तक बातचीत की थी। इसके बावजूद, आपने नानुम राउडी धान के सीन या तस्वीरों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी। अंत में, हमें डॉक्यूमेंट्री को दोबारा एडिट करना पड़ा और सीन हटाने पड़े।
नयनतारा ने डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए सीन के बारे में बताया कि वे दर्शकों के फोन से शूट किए गए थे। उन्होंने धनुष के इस कदम को निचले स्तर का व्यवहार बताया। उन्होंने कहा, आपका यह व्यवहार आपके चरित्र को दर्शाता है। काश, आप अपने फैंस के सामने मंच पर जो उपदेश देते हैं, उसे अपने निजी जीवन में भी अपनाते। यह पूरी स्थिति बेहद निराशाजनक है।
अभिनेत्री ने धनुष के इस कदम पर बदला लेने की बात कही और उनके कानूनी नोटिस का जवाब देने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, मैं आपका कानूनी नोटिस देख चुकी हूं और हम इसका जवाब कानूनी तरीके से देंगे। भले ही आप अदालत में अपने कदम को कॉपीराइट के आधार पर सही ठहरा लें, लेकिन नैतिकता का पहलू भगवान के सामने डिफेंड करना होगा। बता दें डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर आधारित है। हालांकि नयनतारा और धनुष के बीच यह मामला किस दिशा में जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़े: इस दिन उठेगा सस्पेंस पर से पर्दा की कौन है सिकंदर का मुकद्दर