नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएमओ पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रियाएं पीएमओ के इशारे पर चल रही हैं.
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएमओ पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रियाएं पीएमओ के इशारे पर चल रही हैं.
सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ केस करेंगे शांति भूषण
राहुल गांधी का कहना है कि नेशनल हेराल्ड केस का संचालन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रणाली में हमारा भरोसा है और हम इसका आदर करते हैं. इसमें एक कानूनी प्रावधान है. यह गैर-लाभकारी संगठन है और इससे एक भी पैसा नहीं लिया जा सकता.
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल को निर्देश दिया था कि वे 19 दिसंबर को नेशनल हेराल्ड मामले में व्यक्तिगत तौर पर पेश हों.