• होम
  • Breaking News Ticker
  • देखती रही मां और बेटा कर रहा था बलात्कार, वैन चालक ने चुप्पी का उठाया फायदा, अब गया जेल

देखती रही मां और बेटा कर रहा था बलात्कार, वैन चालक ने चुप्पी का उठाया फायदा, अब गया जेल

छात्रा कांट क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। वह अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल जाने के लिए रोज वैन में बैठती थी। वैन चालक एक दिन उसे बहाने से घर ले गया और उसको खींचकर अपने कमरे में ले गया। आरोपी की मां ये सब देख रही थी लेकिन अपने बेटे के इस घिनौने काम में उसका सपोर्ट किया।

Shahjahanpur
inkhbar News
  • November 16, 2024 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपनी मां के सामने ही नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया। इस दौरान छात्रा चीख-चिल्ला रही थी लेकिन उसकी मां बचाने नहीं गई। आरोपी खींचकर छात्रा को कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करके उसके साथ गंदा काम किया।

मां-बेटे गए जेल

आरोपी की मां घर पर ही मौजूद थी लेकिन उसने छात्रा की आवाज को अनसुना कर दिया। वह अपने बेटे को इस कुकर्म से बचाने की कोशिश कर रही थी। पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी महिला और उसके बेटे को जेल भेज दिया गया है।

जानिए पूरा मामला

छात्रा कांट क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। वह अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल जाने के लिए रोज वैन में बैठती थी। वैन चालक एक दिन उसे बहाने से घर ले गया और उसको खींचकर अपने कमरे में ले गया। आरोपी की मां ये सब देख रही थी लेकिन अपने बेटे के इस घिनौने काम में उसका सपोर्ट किया।

मां की ख़ामोशी का उठाया पूरा फायदा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मां की ख़ामोशी का फायदा उठाकर उसने मेरे साथ गन्दा काम किया। परिजनों का कहना है कि टीचर ने उन्हें फोन कर बताया था कि आपकी बेटी अभी तक स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद हम घबरा कर यहां आ गए। वैन चालक को फ़ोन करके बुलाया गया। पीड़िता ने परिवार वालों को पूरे घटना की जानकारी दी।