Advertisement

UPPSC ने RO/ARO परीक्षा पर लिया बड़ा फैसला, 4 सदस्यों की कमेटी गठित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आ रही है। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) 2023 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर […]

Advertisement
UPPSC ने RO/ARO परीक्षा पर लिया बड़ा फैसला, 4 सदस्यों की कमेटी गठित
  • November 15, 2024 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आ रही है। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) 2023 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग RO/ARO परीक्षा को लेकर फैसला लेगा।

आयोग ने 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित /RO/ARO परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस खबर की जानकारी आयोग के सचिव ओंकारनाथ सिंह ने दी है। हालांकि छात्र अभी भी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि आयोग RO/ARO परीक्षा भी एक ही पाली में कराए और जल्द से जल्द परीक्षा की नई तारीख की नोटिफिकेशन जारी करे।

सरकार ने नहीं लिया फैसला

इतने विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। सरकार ने आरओ/एआरओ परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। जबकि पीसीएस परीक्षा की नई तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नई नोटिफिकेशन के अनुसार, पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

इससे पहले, UPPSC ने घोषणा की थी कि बड़ी संख्या में आवेदन और उम्मीदवारों के कारण, UPPSC परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी, जिससे बड़ा विवाद हुआ। हजारों UPPSC उम्मीदवारों ने सड़कों पर उतरकर प्रयागराज में UPPSC मुख्यालय के सामने एक ही पाली में परीक्षा और कोई सामान्यीकरण नहीं करने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

दो पालियों में नहीं होगी परीक्षा

मामले का संज्ञान लेते हुए, राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया और मुख्यमंत्री ने UPPSC PCS परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने के निर्णय को वापस लेने का आदेश दिया।

फैसला समिति की रिपोर्ट पर निर्भर

दरअसल, इस साल RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा की एक बार पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद इस महीने परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नया शेड्यूल जारी किया गया था। नए शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी। अब आयोग के इस फैसले के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई और अब परीक्षा को लेकर आगे का फैसला समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :-

इंस्टाग्राम के दोस्त ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस में FIR दर्ज

Advertisement