Advertisement

23 साल की उम्र में भारतीय गेंदबाज ने किया गजब का कमाल, 10 विकेट चटकाए

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. 13 नवंबर से हरियाणा और केरल के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में 23 साल के अंशुल कंबोज ने हरियाणा के लिए इतिहास रच दिया है. वह 39 साल बाद रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने […]

Advertisement
23 साल की उम्र में भारतीय गेंदबाज ने किया गजब का कमाल, 10 विकेट चटकाए
  • November 15, 2024 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. 13 नवंबर से हरियाणा और केरल के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में 23 साल के अंशुल कंबोज ने हरियाणा के लिए इतिहास रच दिया है. वह 39 साल बाद रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले गेंदबाज बने. अंशुल से पहले प्रदीन सुंदरम ने 1985-86 में एक पारी में 10 विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया था.

हरियाणा vs केरल मैच

अंशुल हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने केरल के खिलाफ मैच के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. अंशुल कंबोज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें IPL 2025 के लिए एमआई फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है. वे पहले बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ऐसा कर चुके हैं. केरल के खिलाफ पांचवें राउंड के मैच में अंशुल ने 30.1 ओवर फेंके, जिसमें वह 49 रन देकर सभी 10 विकेट लेने में सफल रहे. हरियाणा vs केरल मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अंशुल 8 विकेट ले चुके थे, जबकि तीसरे दिन की सुबह उन्होंने पहले बेसिल थम्पी और फिर शॉन रोजर का विकेट लेकर केरल को 291 के स्कोर पर समेट दिया.

इन्होंने किया था बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

1. 10/78 – सुभाष गुप्ते (1954)

2. 10/20 – प्रेमांशु चटर्जी (1957)

3. 10/78 – प्रदीप सुंदरम (1985)

4. 10/74 – अनिल कुंबले (1999)

5. 10/46 – देबासीस मोहंती (2001)

6. 10/49- अंशुल कंबोज * (2024)

जानें कौन हैं अंशुल कंबोज?

हरियाणा के करनाल में जन्मे कंबोज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो युवा टेस्ट मैचों में भारतीय अंडर -19 टीम के लिए खेला. वह 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खबरों में आए, जब उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लिए. हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए उन्होंने एक पारी में 8 विकेट लिए और टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.

Also read…

बांग्लादेश मिटाने जा रहा है हिन्दुओं का नामो-निशान, क्या मचेगी तबाही !

Advertisement