Advertisement

जिस काम से सब करते हैं नफरत, उसी ‘जॉब’ से करोड़पति बनी ये लड़की, कई लोग देखते हैं ऑनलाइन

नई दिल्ली: घर में सफाई का काम करना ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते, लेकिन एक युवा लड़की ने इसी काम को अपना करियर बनाया और आज करोड़पति बन गई है। साफ-सफाई के काम को ऑनलाइन वीडियो के जरिए पेश कर लोगों को सिखाने वाली यह लड़की न केवल लाखों लोगों का ध्यान खींच रही है, […]

Advertisement
जिस काम से सब करते हैं नफरत, उसी ‘जॉब’ से करोड़पति बनी ये लड़की, कई लोग देखते हैं ऑनलाइन
  • November 15, 2024 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: घर में सफाई का काम करना ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते, लेकिन एक युवा लड़की ने इसी काम को अपना करियर बनाया और आज करोड़पति बन गई है। साफ-सफाई के काम को ऑनलाइन वीडियो के जरिए पेश कर लोगों को सिखाने वाली यह लड़की न केवल लाखों लोगों का ध्यान खींच रही है, बल्कि इस काम से उसने एक तगड़ी कमाई भी की है।

सफाई के वीडियो और सोशल मीडिया की ताकत

बचपन से ही हमने सुना है कि इंसान को करोड़पति बनने के लिए अच्छी पढ़ाई -लिखाई और मेहनत करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने हुनर के दम पर इनमें से कुछ भी न हो, तो भी अमीर बन जाते हैं। हम बात कर रहे हैं फिनलैंड की रहने वाली है एक लड़की की, जिसका नाम ऑरी कनानेन ( Auri Kananen) है और उसने अपनी नौकरी छोड़कर घरों की साफ-सफाई करना शुरू किया। ऑरी कनानेन ने कोरोना महामारी के दौरान ये काम शुरू किया था। इससे पहले वह क्लीनिंग सुपरवाइजर के तौर पर काम करती थी, पर बाद में वो खुद ये काम करने लगी। ऑरी कनानेन ने बताया कि वह सज-धजकर अपने काम पर जाती हैं और फिर कचरे के बीच उतर पड़ती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काम उसकी हॉबी है।

‘साफ-सफाई’ से करोड़ों की कमाई

सोशल मीडिया पर ऑरी अपने लिए गंदे से गंदा घर खोजती है, फिर अलग-अलग तरीकों से घर की साफ-सफाई के वीडियो बनाकर शेयर करती है, जिसे उनके 10 मिलियन यानि 1 करोड़ फॉलोअर्स देखते हैं। उसके वीडियो न केवल सफाई के आसान और नए तरीके सिखाते हैं, बल्कि दर्शकों को सफाई के प्रति एक सकारात्मक नजरिया भी देते हैं। धीरे-धीरे उसकी फॉलोविंग बढ़ती गई और अब लाखों लोग उसे देखना पसंद करते हैं। उसकी लोकप्रियता के साथ ही उसे अलग-अलग ब्रांड्स से विज्ञापन भी मिलने लगे, जिससे उसकी कमाई में बड़ा इजाफा हुआ। अपने वीडियो ऑरी @aurikatariina नाम के अकाउंट से शेयर करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝘈𝘶𝘳𝘪 (@aurikatariina)

Also Read…

मोदी को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में अजीत पवार, उठाया ऐसा कदम, टेंशन में महायुति! 

आज शनि की कृपा से बदलेंगी ग्रहों की चाल, व्यवसाय की अड़चनें होंगी दूर, करियर में सफलता के बनेंगे योग

Advertisement