Advertisement

बिरसा मुंडा की जयंती पर जमुई का दौरा करेंगे PM मोदी, बिहार को मिलेंगी कई सौगातें

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘आदिवासी गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘आदिवासी ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। जनसभा को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ गांव-गांव, […]

Advertisement
बिरसा मुंडा की जयंती पर जमुई का दौरा करेंगे PM मोदी, बिहार को मिलेंगी कई सौगातें
  • November 15, 2024 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘आदिवासी गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘आदिवासी ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। जनसभा को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।

राज्य मंत्री ने दिया निमंत्रण

बिहार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए हमने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैं क्षेत्र के लोगों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचें। पीएम मोदी के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बिहार के लोगों में भी उत्साह का माहौल है। मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम सफल होगा।

स्मारक सिक्के का अनावरण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण करेंगे। इस दौरान वह जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

30 एमएमयू का उद्घाटन

वे प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे। वे आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे।

Also Read-  उद्धव ठाकरे को मिला करारा जवाब, डेड बॉडी का का किया घोटाला, जनता ने खोला काला चिठ्ठा!

पाकिस्तान के एक गांव में खुद का है संविधान, कानून इतने कड़े छूट जाते है अच्छे-अच्छों के पसीने

Advertisement