Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आप भी जान लें Whatsapp की ये Unknown ट्रिक्स, होगा फायदा ही फायदा

आप भी जान लें Whatsapp की ये Unknown ट्रिक्स, होगा फायदा ही फायदा

नई दिल्ली: देशभर में लगभग सभी लोग बात करने के WhatsApp का इस्तेमाल करते है. हालांकि बहुत ही कम यूजर्स को इस ऐप की कुछ ख़ास ट्रिक्स के बारे में पता है. क्या आप जानते है व्हाट्सऐप कई ऐसे ट्रिक्स है जो चैटिंग एक्सपीरिएंस के साथ-साथ आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखते है. यहां […]

Advertisement
WhatsApp tips and tricks
  • November 14, 2024 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देशभर में लगभग सभी लोग बात करने के WhatsApp का इस्तेमाल करते है. हालांकि बहुत ही कम यूजर्स को इस ऐप की कुछ ख़ास ट्रिक्स के बारे में पता है. क्या आप जानते है व्हाट्सऐप कई ऐसे ट्रिक्स है जो चैटिंग एक्सपीरिएंस के साथ-साथ आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखते है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे WhatsApp का इस्तेमाल और मजेदार हो सकता है।

मैसेज को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू करना

अगर आप अपने दोस्तों को कुछ खास अंदाज में मैसेज भेजना चाहते हैं, तो WhatsApp पर मैसेज को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू कर सकते हैं। इसके लिए:
बोल्ड टेक्स्ट लिखने के लिए टेक्स्ट को स्टार * के बीच में रखें।
इटैलिक लिखने के लिए अंडरस्कोर _ का उपयोग करें।
स्ट्राइकथ्रू लिखने के लिए टिल्डे ~ का इस्तेमाल करें।

लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो को छुपाना

अगर आप अपनी प्राइवेसी बढ़ाना चाहते हैं, तो WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को केवल चुनिंदा लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए प्राइवेसी ऑप्शन में बदलाव कर आप तय कर सकते हैं कि कौन आपकी जानकारी देख सकता है और कौन नहीं।

बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना

कई बार हम किसी व्यक्ति को WhatsApp मैसेज भेजना चाहते हैं, लेकिन उसका नंबर सेव नहीं करना चाहते। इसके लिए एक आसान तरीका है, आप अपने ब्राउज़र में टाइप करें https://wa.me/91xxxxxxxxxx व्यक्ति का नंबर डालें और इससे सीधा उस व्यक्ति के साथ चैट ओपन हो जाएगी। इसके बाद आप उस व्यक्ति को आप मैसेज भेज सकते हैं।

स्टार मैसेज से खास मैसेज को सेव करना

अगर आपको किसी इमपो इम्पोर्टेन्ट मैसेज को बाद में ढूंढने की जरूरत पड़ती है, तो आप उसे स्टार कर सकते हैं। मैसेज पर लंबा टैप कर स्टार करें। बाद में, WhatsApp की स्टार मैसेज ऑप्शन में जाकर आप इसे तुरंत देख सकते हैं।

ऑटोमेटिक रिप्लाई सेट करना

अगर आप WhatsApp का लगातार इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो ऑटो रिप्लाई फीचर आपके काम आ सकता है। यह फीचर खासतौर से WhatsApp Business में उपलब्ध है। ऑटोमेटिक रिप्लाई के लिए आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी सहारा ले सकते हैं, जिससे जरूरी मैसेज का उत्तर अपने आप भेजा जा सकता है। व्हाट्सऐप की ये ट्रिक्स यूजर्स की लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: पैसे कमाने की लालच में डॉक्टर लूटा बैठा 76 लाख, भूलकर भी न करे ये गलती

Advertisement