अभी भी ऐसे प्रथा देखने को मिलते हैं जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के राजगढ़ में इस तरह के नियम हैं

यहां बचपन में ही लड़कियों की सगाई कर दी जाती है, इसके बाद सारे फैसले ससुराल वालों के हाथ में होता है

अगर किसी लड़की को उस रिश्ते से निकलना है तो उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं

हैरानी की बात यह है कि इसके लिए 18 लाख रुपये तक की डिमांड की जाती है

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में चलने की इस प्रथा को झगड़ा नातरा का नाम दिया गया है.यहां टूटी फूटी और कच्ची सड़क ही गांव में बनी है और ज्यादातर महिलाएं घूंघट करती हैं

यहां 46 प्रतिशत लड़कियों की शादी कम उम्र में ही हो चुकी है