लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अखिलेश यादव आज मुरादाबाद पहुंचें। उन्होंने कुंदरकी में डोमघर के पास जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए बर्क ने सीएम योगी को खुली चुनौती दी। पुलिस हटाकर […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अखिलेश यादव आज मुरादाबाद पहुंचें। उन्होंने कुंदरकी में डोमघर के पास जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए बर्क ने सीएम योगी को खुली चुनौती दी।
जियाउर्रहमान बर्क ने अपने संबोधन में कहा कि योगी जी अगर आपके अंदर हिम्मत है तो पुलिस हटाकर कुंदरकी में चुनाव कराओ। रिजल्ट मिल जाएगा। बता दें कि अखिलेश यादव कुंदरकी के डोमघर में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आये थे। वो 17 नवंबर को भी रिजवान के लिए वोट मांगने आएंगे।
कुंदरकी सीट को लेकर समाजवादी पार्टी गंभीर है। इस सीट पर मुस्लिमों का झुकाव भाजपा की तरफ दिख रहा है। इस वजह से सपा ने पूरी ताकत लगा दी है। पिछले तीन दशक के इतिहास को पलटने के लिए भाजपा भी पूरी तरह से तैयार है। सपा प्रत्याशी का अपने ही तुर्क बिरादरी में विरोध किया जा रहा है। कई गाँवों में मुस्लिमों ने हाजी रिजवान का प्रवेश वर्जित कर दिया है। भाजपा ने यहां से रामवीर सिंह को उतारा है।
हजारों की भीड़ और दो मुस्लिम महिला…, कट्टरपंथियों ने मारे डंडे-ब्रा तक नोच लिया