लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महिला इंस्पेक्टर ने अपने ही दरोगा पति के खिलाफ धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने जेठ पर भी उससे बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिस कर्मी भी दरोगा की हरकत से हैरान हो […]
लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महिला इंस्पेक्टर ने अपने ही दरोगा पति के खिलाफ धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने जेठ पर भी उससे बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिस कर्मी भी दरोगा की हरकत से हैरान हो गए। मामला महानगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रविवार को एक महिला दरोगा थाने पहुंची।
थाने जाकर वह फूट-फूट कर रो रही थी। उसने कहा- साहब मेरे पहले पति की मौत हो चुकी है। पहले पति से मेरा एक बेटा भी है। पति की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेली हो गई थी, तभी मेरी मुलाकात लखनऊ में तैनात एक दरोगा से हुई। हम दोनों ने दोबारा शादी कर ली। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे पति का उसकी भाभी से अफेयर चल रहा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह धोखेबाज निकलेगा।
मैंने अपने पति को बेडरूम में अपनी ही भाभी के साथ रंगरेलियां मनाते देखा। मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की। फिर जब मैंने जेठ को उनकी करतूतों के बारे में बताया तो वह भी मेरे साथ बदसलूकी करने लगा। उसने मेरे साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। उसने मेरा गला दबाकर मुझे मारना शुरू कर दिया। मेरे पति ने मेरे सारे जेवर भी छीन लिए। मैं किसी तरह वहां से भाग निकली और सीधे थाने आ गई।
महिला इंस्पेक्टर की आपबीती सुनकर थाने में मौजूद सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी हैरान रह गए। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मामला दर्ज करने के बाद महिला के पति, जेठानी और जेठ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा- इस मामले में महिला की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- दहेज में चार लाख रुपये की मांग के लिए रची पत्नी के धर्मांतरण की साजिश, प्रताड़ित कर की मारपीट
हादसा या साजिश? रेलवे की रिपोर्ट में हुआ बरौनी स्टेशन पर शंटमैन की मौत का खुलासा