ट्रंप की जीत पर जयशंकर ये क्या बोल गए? सुनकर मुस्लिम देशों का मुंह लटक जाएगा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को ट्रंप की जीत पर कहा कि उनके आने से दुनिया के कुछ देश टेंशन में हैं हालांकि भारत के साथ ऐसा नहीं है। जानिए क्या बोले जयशंकर जयशंकर ने रविवार को मुंबई में आदित्य बिड़ला ग्रुप […]

Advertisement
ट्रंप की जीत पर जयशंकर ये क्या बोल गए? सुनकर मुस्लिम देशों का मुंह लटक जाएगा

Pooja Thakur

  • November 11, 2024 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को ट्रंप की जीत पर कहा कि उनके आने से दुनिया के कुछ देश टेंशन में हैं हालांकि भारत के साथ ऐसा नहीं है।

जानिए क्या बोले जयशंकर

जयशंकर ने रविवार को मुंबई में आदित्य बिड़ला ग्रुप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के सिल्वर जुबली इवेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद विश्व के जिन 3 बड़े नेताओं से सबसे पहले बात की, उसमें पीएम मोदी भी थे।

मोदी दोस्ती करने में माहिर

जयशंकर ने PM मोदी के बारे में कहा कि उनके कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। जब प्रधानमंत्री पहली बार वाशिंगटन डीसी गए थे उस समय राष्ट्रपति ओबामा थे, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और फिर जो बाइडेन। प्रधानमंत्री के लिए यह बहुत नेचुरल है। वे वर्ल्ड लीडर्स के साथ मजबूत व्यक्तिगत संबंध बना लेते हैं। इससे भारत को लाभ होता है।

ट्रंप ने कमला को हराया

आपको बता दें कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हुई। इसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रिट पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस को पराजित कर दिया। ट्रंप ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें पर जीत दर्ज की। इससे पहले वे 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं, वहीं कमला हैरिस मौजूदा उपराष्ट्रपति हैं।

Advertisement