नई दिल्ली: एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को जल्द ही किफायती दामों पर चाय और नाश्ता मिलने वाला है, जिससे यात्रा से पहले चाय या नाश्ता करना उनकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन बनाने की योजना बनाई जा रही है, जहां यात्री कम कीमत में नाश्ता और बाकी चीज़ों […]
नई दिल्ली: एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को जल्द ही किफायती दामों पर चाय और नाश्ता मिलने वाला है, जिससे यात्रा से पहले चाय या नाश्ता करना उनकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन बनाने की योजना बनाई जा रही है, जहां यात्री कम कीमत में नाश्ता और बाकी चीज़ों का आनंद ले सकेंगे।
इस इकोनॉमी जोन में यात्रियों को रेस्टोरेंट जैसी बैठने की सुविधा नहीं मिलेगी, बल्कि मॉल्स के फूड कोर्ट की तरह टेबल्स पर काउंटर से खाने का सामान प्राप्त करने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही “ऑन द गो” सुविधा के तहत यात्री खाने को पैक करके अपने साथ ले भी जा सकेंगे। खास बात ये है कि ये योजना उस समय सामने आई है जब महंगे खाने-पीने के कारण एयरपोर्ट्स पर काफी शिकायतें आ रही थीं।
नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कई दौर की बैठकों के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और एयरपोर्ट्स पर सेवा देने वाले फूड आउटलेट्स के साथ मिलकर इस योजना को आगे बढ़ाने की सहमति दी है। इसके अलावा नए बन रहे एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन के तहत कम कीमत पर चाय, पानी और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए विशेष जगहें डिज़ाइन की जा रही हैं। इसके बाद अन्य एयरपोर्ट्स पर भी ऐसे ज़ोन के लिए जगह चुनी जाएगी और उन्हें विकसित किया जाएगा।
कई एयरपोर्ट्स पर साधारण चीजों के दाम अधिक होते हैं, जिससे आम यात्रियों के लिए भोजन और खाने पीने जैसी चीज़ों का खर्च काफी बढ़ जाता है। उदाहरण के तौर पर, 10 रुपये के समोसे की कीमत भी एयरपोर्ट पर 100 रुपये तक हो जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, सरकार का यह कदम आम यात्रियों के हित में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किफायती दरों पर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस योजना के लागू होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर बढ़िया और किफायती खानपान उपलब्ध हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना के 4 जवान घायल, 1 शहीद