कांग्रेस को बड़ा झटका, पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद आप में हुए शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सलीमपुर से कांग्रेस के पांच बार के विधायक मतीन अहम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें मतीन अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतीन अहमद का आप में शामिल होना कांग्रेस के […]

Advertisement
कांग्रेस को बड़ा झटका, पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद आप में हुए शामिल

Shikha Pandey

  • November 10, 2024 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सलीमपुर से कांग्रेस के पांच बार के विधायक मतीन अहम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें मतीन अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतीन अहमद का आप में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर जाकर उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी वहां मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल खुद मतीन के घर चलकर आए. इससे स्पष्ट्र हो गया कि विधानसभा का टिकट इनके परिवार का पक्का हो गया.

मतीन अहमद की पकड़ मजबूत

1993 से 2015 तक मतीन अहमद सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं. वे दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. जब शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री थी. तब उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था. दिल्ली में मुस्लिम मतदाता प्रभाव वाले लगभग दस विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है.

ये भी पढ़े:BJP नेता ने मुसलमानों के शेर को ललकारा, बोलते-बोलते चले गए बाप पर, अब क्या करेंगे ओवैसी?

Advertisement