नई दिल्ली : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस के 5647 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.railways.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 3 दिसंबर से […]
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस के 5647 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.railways.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 3 दिसंबर से पहले आवेदन किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन पदों और भर्ती के बारे में…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग संख्या में पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। इनमें कटिहार और तिंधरिया वर्कशॉप में 812 पद, अलीपुरदार में 413, रंगिया में 435, लुमडिंग में 950, तिनसुकिया में 580, न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप और इंजीनियरिंग वर्कशॉप में 982 पद, डिब्रूगढ़ वर्कशॉप में 814 और NFR मुख्यालय मालेगांव में 661 पद शामिल हैं।
भर्ती नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं से यूनिट वाइज, ट्रेड वाइज और कम्युनिटी वाइज मेरिट तैयार की जाएगी। यह मेरिट आईटीआई अंकों के साथ न्यूनतम 50% मैट्रिकुलेशन अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रति आवेदन 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए फीस में छूट रखी गई है। एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 50 रुपये अतिरिक्त फीस देकर आवेदन में कोई भी बदलाव या सुधार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :-