पटना में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की बड़ी वारदात

नई दिल्ली : राजधानी पटना में लूट की बड़ी वारदात हुई है. शनिवार को बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. घटना कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ के पास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े तीन लाख रुपये का माल लूटा गया है. दुकान पर चार ग्राहक पहुंचे थे. घटना […]

Advertisement
पटना में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की बड़ी वारदात

Manisha Shukla

  • November 9, 2024 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली : राजधानी पटना में लूट की बड़ी वारदात हुई है. शनिवार को बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. घटना कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ के पास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े तीन लाख रुपये का माल लूटा गया है. दुकान पर चार ग्राहक पहुंचे थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. दो बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश इस मामले को लेकर पूर्वी पटना के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. मियां बाई तनिष्क में लूट की वारदात हुई. चार हथियारबंद बदमाश दुकान में घुसे थे. एक मिनट 40 सेकेंड में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

कितने रूपये की हुई लूट ?

करीब तीन लाख के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद लूटे गए हैं. पुलिस टीम जांच में जुटी है. रेकी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे. छह मोबाइल भी लूटकर भाग गए. एसपी ने आगे बताया कि चारों बदमाशों ने अपना चेहरा ढक रखा था. चारों बदमाश हथियारबंद थे. लूट के दौरान ज्वेलरी शॉप के अंदर कोई ग्राहक नहीं था। बदमाश दुकान के कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए। पता चला है कि बदमाश छह मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इस बीच, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement