सरकार ने जारी की साल 2025 की छुट्टियों की लिस्ट ,केंद्रीय कर्मचारियों को कब-कब मिलेंगी छुट्टियां, जानें यहां

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इस लिस्ट में दो तरह की छुट्टियां शामिल है. बता दें सरकार ने साल 2025 के लिए पब्लिक छुट्टियां और रेस्ट्रक्टिड छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक कुल 17 गजेटेड और 34 रेस्ट्रक्टिड हॉलिडे […]

Advertisement
सरकार ने जारी की साल 2025 की छुट्टियों की लिस्ट ,केंद्रीय कर्मचारियों को कब-कब मिलेंगी छुट्टियां, जानें यहां

Shikha Pandey

  • November 9, 2024 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इस लिस्ट में दो तरह की छुट्टियां शामिल है. बता दें सरकार ने साल 2025 के लिए पब्लिक छुट्टियां और रेस्ट्रक्टिड छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक कुल 17 गजेटेड और 34 रेस्ट्रक्टिड हॉलिडे हैं. सरकार के कैलेंडर में गजेटेड छुट्टियां अनिवार्य छुट्टी होती है. गजेटेड छुट्टियां उन 17 दिन को बता रहें है जो सभी सरकारी ऑफिस में अनिवार्य रूप से लागू की जाती है. रेस्ट्रक्टिड छुट्टियां ऑप्शन होती है. इन्हें कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ले सकते है.

 

पब्लिक हॉलिडे की लिस्ट

 

गणतंत्र दिवस-26 जनवरी
महा शिवरात्रि -26 फ़रवरी
होली -14 मार्च
ईद-उल-फितर -31 मार्च
महावीर जयंती -10 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा-12 मई
ईद-उल-जुहा (बकरीद)-7 जून
मुहर्रम -6 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस -15 अगस्त
जन्माष्टमी -16 अगस्त
मिलाद-उन-नबी – 5 सितंबर
महात्मा गांधी जंयती-2 अक्टूबर
दशहरा -2 अक्टूबर
दिवाली -20 अक्टूबर
गुरु नानक जयंती -5 नवंबर
क्रिसमस – 25 दिसंबर

Advertisement