देहरादून: वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है, इस बार घटना उत्तराखंड के लक्सर-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई। देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-22546 पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे ट्रेन के कोच सी-6 का शीशा […]
देहरादून: वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है, इस बार घटना उत्तराखंड के लक्सर-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई। देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-22546 पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे ट्रेन के कोच सी-6 का शीशा टूट गया। इस अचानक हुई पत्थरबाजी से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
ट्रेन के ड्राइवर ने इस घटना की सूचना तुरंत मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रेलवे विभाग सतर्क हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लक्सर RPF की टीम जिसमें इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच, उपनिरीक्षक कृष्ण शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह और कांस्टेबल पुनीत शामिल थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें गिरफ्तार आरोपी की पहचान खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी सलमान के रूप में हुई है।
लक्सर RPF निरीक्षक रवि कुमार सिवाच ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त शानमूंग वडिवाल एस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई थीं। दोनों टीमों की तत्परता के कारण आरोपी सलमान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस पत्थरबाजी के कारण यात्रियों में डर का माहौल बन गया था और कई यात्री घबराकर अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे थे। आरपीएफ ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: इस दिन आपको बैंक से लौटना होगा खाली हाथ, जानें क्यों ?