साक्षी मलिक ने किताब में खोली बीजेपी नेता की गंदी पोल, लिखा- कमरे में बुलाकार बिस्तर पर बिठाया और फिर…

नई दिल्ली। रेसलिंग चैंपियन साक्षी मलिक ने हाल ही में अपनी किताब विटनेस लॉन्च की है। ये साक्षी की ऑटोबायोग्राफी है, जो 300 पन्नों की है। इसमें साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर दो पन्नों में लिखा है। बृजभूषण सिंह किस तरह से लड़कियों को मोलेस्ट करता था, उसके बारे में कई खुलासे […]

Advertisement
साक्षी मलिक ने किताब में खोली बीजेपी नेता की गंदी पोल, लिखा- कमरे में बुलाकार बिस्तर पर बिठाया और फिर…

Pooja Thakur

  • November 8, 2024 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। रेसलिंग चैंपियन साक्षी मलिक ने हाल ही में अपनी किताब विटनेस लॉन्च की है। ये साक्षी की ऑटोबायोग्राफी है, जो 300 पन्नों की है। इसमें साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर दो पन्नों में लिखा है। बृजभूषण सिंह किस तरह से लड़कियों को मोलेस्ट करता था, उसके बारे में कई खुलासे किए गए हैं। आइये जानते हैं कि इस किताब में क्या लिखा है-

राजनीतिक रसूख का किया इस्तेमाल

साक्षी मलिक ने अपने किताब के 7वें चैप्टर में बृजभूषण शरण सिंह के राजनीतिक रसूख का जिक्र किया है। साक्षी के मुताबिक जब वो 2009 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग ली थीं तो उस समय बृजभूषण सिंह उत्तर प्रदेश स्टेट रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष थे। साक्षी का कहना है कि गोंडा के एक छोटे से गाँव में प्रतियोगिता कराई गई, जहां पर न रेलवे स्टेशन और न ही रहने की कोई सुविधा थी। वह टूर्नामेंट से ज्यादा एक पॉलिटिकल इवेंट होता था ताकि वोटर्स को लुभा सके।

लड़कियों पर रहती थी नजर

साक्षी मलिक लिखती हैं कि साल 2012 में बृजभूषण फेडरेशन का अध्यक्ष बनते हैं। इसके बाद से रेसलिंग की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप हर साल गोंडा के नंदिनी नगर में ही होता था। खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचाने के लिए बृजभूषण मैच तक रुकवा देते थे। कैंप में लड़कियां क्या कर रहीं हैं, इस पर नजर रखने के लिए फिजियो रखवाए। लड़कियों से हर वक़्त घुलने मिलने की कोशिश करते थे। 2012 में ही जूनियर एशियन चैंपियनशिप ट्रायल में बृजभूषण की नजर साक्षी मलिक पर पड़ी।

मेरी बंदर अंदर आओ

साक्षी मलिक ने आगे लिखा है कि मेरे जीतने के बाद उनका मेरे पास कॉल आने लगा। मुझे मेरी बन्दर कहकर बुलाते थे। साक्षी जब फ़ोन नहीं उठाती थी तो उनकी मां के नंबर पर फ़ोन आने लगा। साक्षी की मां को पता था कि बृजभूषण शरण सिंह अपने इलाके के रसूख वाले आदमी हैं। उनपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है तो वो डर से बात करती थीं। कजाकिस्तान में एशियन जूनियर चैंपियनशिप जीतने के बाद बृजभूषण ने साक्षी को अपने कमरे में बुलाया और बेड पर बैठने को कहा। इसके बाद बृजभूषण सिंह ने उन्हें गलत ढंग से छुआ। साक्षी कहती है कि जब वो रोने लगी तो बृजभूषण ने कहा कि मैंने तुम्हारे पापा की तरह टच किया है। इस घटना का साक्षी को अभी भी अफ़सोस है कि उनके साथ गलत हुआ और वो चुप रही।

 

 

टीवी के इस बड़े एक्टर ने 35 की उम्र में कर लिया सुसाइड, सुबह- सुबह चौंक गई पूरी इंडस्ट्री

 

Advertisement