नई दिल्ली: एमएस धोनी के बाद विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. किंग कोहली की कप्तानी में भारत की टेस्ट टीम एक अलग ही रूप में नजर आई. विदेशी सरजमीं पर टेस्ट खेलते हुए टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. कोहली की कप्तानी से पहले […]
नई दिल्ली: एमएस धोनी के बाद विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. किंग कोहली की कप्तानी में भारत की टेस्ट टीम एक अलग ही रूप में नजर आई. विदेशी सरजमीं पर टेस्ट खेलते हुए टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. कोहली की कप्तानी से पहले टीम इंडिया अक्सर विदेशी धरती पर फ्लॉप होती थी. तो आइए जानते हैं कि कोहली की टेस्ट कप्तानी में टीम इंडिया को सुनहरे दिन कैसे लगे.
आपको बता दें कि कोहली 2014 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे.उन्होंने 2022 तक कमान संभाली. सात साल की टेस्ट कप्तानी में कोहली ने विदेशी धरती पर खेले गए 16 टेस्ट जीते. वहीं कोहली की कप्तानी से पहले 82 साल के कार्यकाल में टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर सिर्फ 38 टेस्ट जीते थे.
विराट कोहली टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट खेले. इनमें से 40 मैच टीम इंडिया ने जीते. कोहली के नाम टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी है।
बता दें विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 118 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 201 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.टेस्ट में कोहली का हाई स्कोर 254 रन रहा है. कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
ये भी पढ़े:भारत समेत 17 देशों के खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी लिस्ट