नई दिल्ली। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने उनके बयान पर कड़ा पलटवार किया। चुनावी सभा में उन्होंने योगी को जवाब देते हुए इत्तेहाद का नारा बुलंद किया। चुनावी सभा में ओवैसी ने देश में बढ़ते धार्मिक तनाव […]
नई दिल्ली। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने उनके बयान पर कड़ा पलटवार किया। चुनावी सभा में उन्होंने योगी को जवाब देते हुए इत्तेहाद का नारा बुलंद किया। चुनावी सभा में ओवैसी ने देश में बढ़ते धार्मिक तनाव पर चिंता जाहिर की।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे नारे से कई लोग सहमत नहीं है। देश में जानबूझकर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। खासकर मुस्लिम बीफ, मॉब लिंचिंग, टोपी और दाढ़ी जैसे मुद्दों पर निशाना बनाये जा रहे हैं। इस तरह से देश को कमजोर किया जा रहा है। हिन्दुओं और मुसलमानों को लड़ाकर हम देश नहीं बांट रहे।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान उनका भी है। जैसे यह हिंदुस्तान नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का है वैसे ही मुसलमान होने के नाते मेरा भी है। मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने की जिम्मेदारी उनकी है। इससे पहले उन्होंने अपने भाषण में फिर से विवादित 15 मिनट का जिक्र किया। कि अभी 10 बजने में 15 मिनट बाकी है। सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अरे भाई 15 मिनट बाकी है, आप सब सब्र कीजिए न। न वो मेरा पीछा छोड़ रही है और न मैं पीछा छोड़ रहा हूं।
औरंगाबाद(महाराष्ट्र) के आम खास मैदान में AIMIM Floor Leader अकबरुद्दीन ओवैसी साहब को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब। अकबरुद्दीन ओवैसी ने AIMIM प्रत्याशी @imtiaz_jaleel और नासेर सिद्दीकी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा की कुछ ख़ास तस्वीरें। #AIMIM #AkbaruddinOwaisi pic.twitter.com/hUW0LruSEn
— AIMIM Kanpur (@kanpur_aimim) November 6, 2024
आपको पता दें कि साल 2012 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र करके भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो उसके बाद पता चल जाएगा कि ताकतवर कौन है? हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं और तुम 100 करोड़। 15 मिनट के लिए पुलिस हट जाएगी तो बता देंगे कि किस्में कितनी हिम्मत है। उनके इस बयान पर केस भी हुआ था और जेल जाना पड़ा था। मालूम हो कि अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं।
चुनावी नतीजा आते ही मेलानिया का ट्रंप से हुआ भयंकर झगड़ा, अब नहीं बनेंगी अमेरिका की फर्स्ट लेडी!
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी