नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बार बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने चटगांव में हिंदुओं पर हमला किया. मंगलवार रात पुलिस और सेना की संयुक्त सेना ने ऑपरेशन चलाकर हिंदू संस्थानों पर हमला किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विरोध प्रदर्शन किया […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। इस बार बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने चटगांव में हिंदुओं पर हमला किया. मंगलवार रात पुलिस और सेना की संयुक्त सेना ने ऑपरेशन चलाकर हिंदू संस्थानों पर हमला किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
हजारी गोली में स्थिति मंगलवार रात उस समय तनावपूर्ण हो गई जब व्यवसायी उस्मान मुल्ला ने फेसबुक पर इस्कॉन को ‘आतंकवादी संगठन’ बताते हुए पोस्ट किया, जिससे विवाद पैदा हो गया क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उसकी दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों के मुताबिक उस्मान मुल्ला को ‘सुरक्षित हिरासत’ में ले जाया गया है.
A huge disturbance is going on in Chittagong’s Hazari Gull after demonstration against FB post calling ISCKON a terrorist org.
Bangladesh Army, Police and Radicals have started attacking Hindus and their houses. Even CCTV’s are being broken to hide the slaughter of hindus pic.twitter.com/m269rg1mWC
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 5, 2024
चटगांव के एक स्थानीय पत्रकार सैफुद्दीन तुहिन ने एएनआई को फोन पर बताया कि एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर फेसबुक पर इस्कॉन की आलोचना करते हुए एक पोस्ट को अपलोड किया था। वहीं गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों से उनकी झड़प हुई. हालांकि उन्होंने पुलिस पर ईंटें और अन्य वस्तुएं फेंकीं। झड़प के बाद पुलिस और सेना सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़की ने मुसलमानों को छेड़ा, ट्रंप कनेक्शन का खोला राज़, अब हिंदू लेंगे बदला!